Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur railway station) पर खड़ी ट्रेन में धमाका (Blast in train) हो गया. शनिवार को हुए इस धमाके में CRPF के 6 जवान घायल हो गए है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. रायपुर 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे. पुलिस के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट (igniter) का बाक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट हो गया. घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद ट्रेन को सुबह करीब 7:15 बजे रवाना कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Dengue in Agra: आगरा में नहीं थम रहा है डेंगू का कहर! एक महिला सिपाही और 6 बच्चों की मौत
बता दें घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. किसी आम नागरिक या दूसरे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है.