New Chief of Air Staff: एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal VR Chaudhari) अगले वायुसेना चीफ होंगे. वो 30 सितंबर को रिटायर हो रहे मौजूदा वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) की जगह लेंगे. मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी कि भारत सरकार ने वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख बनाने का फैसले लिया है.
ये भी पढ़ें: IRCTC Special Train: चार धाम यात्रा पर जाने की है तैयारी तो करें इस स्पेशल ट्रेन की सवारी, जानें किराया
एयर मार्शल चौधरी फिलहाल वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. डिप्टी चीफ होने के नाते वो राफेल प्रोग्राम से भी काफी करीब से जुड़े रहे हैं. वे फ्रांस में लड़ाकू विमान प्रोजेक्ट की प्रगति की निगरानी करने वाली द्विपक्षीय उच्च स्तरीय ग्रुप के प्रमुख भी थे. एयर मार्शल चौधरी 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे.