सरकार से लेकर वैज्ञानिक तक देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of corona) को लेकर चेतावनी दे रहे हैं हालांकि इसी बीच एक अच्छी खबर भी आई है. दरअसल केन्द्र सरकार इसी महीने जायडस कैडिला के टीके (Zydus cadilla vaccine) को मंजूरी दे सकती है. इस टीके का परीक्षण (vaccine trial) 12 से 18 साल तक बच्चों पर भी हुआ है. खुद नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) ने बताया कि जायडस कैडिला के टीके के परीक्षण बच्चों पर हो चुके हैं. उम्मीद है कि अगले दो सप्ताह में वह लाइसेंस के लिए आ सकती है. टीके को मंजूरी देते समय इसे बच्चों को देने पर भी निर्णय लिया जा सकता है.
बता दें कि जायडस कैडिला का टीका तीन खुराक वाला है. यह त्वचा में दिया जाने वाला इंट्राडर्मल टीका है. इसे इंजेक्शन के जरिये नहीं दिया जाता है, बल्कि एक अलग डिवाइस से चमड़ी में डाला जाता है. इसलिए बच्चों के लिए यह टीका ज्यादा उपयोगी होगा. कंपनी ने बताया है कि अगले चरण में कैडिला इसका परीक्षण 12 साल से छोटे उम्र के बच्चों पर भी करेगी. टीके को केंद्र सरकार के नेशनल बॉयोफॉर्मा मिशन के तहत सहायता दी गई है.