भारत, नेपाल और भूटान (India, Nepal and Bhutan) के ट्राइजंक्शन डोकलाम (doklam) के ठीक पास चीन (China) ने अपनी सीमा में 4 नए गांव बसा लिए हैं. इसका खुलासा ताजा सैटलाइट तस्वीरों से हुआ है. इससे भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है. यह पूरा इलाका भारत के चिकन नेक (chicken neck) कहे जाने वाले सिलीगुड़ी कॉरिडोर (Siliguri Corridor) के पास स्थित है. पश्चिम बंगाल में स्थित ये गलियारा 60 किमी लंबा और 20 किमी चौड़ा है और उत्तर-पूर्व हिस्से को बाकी भारत से जोड़ता है.
ये भी पढ़ें: China ने अमेरिका को पछाड़ा, दुनिया में चीनी संपत्ति में हुआ इतना गुना इजाफा
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस @detresfa_ नाम की एजेंसी ने ये ताजा सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. चीन के ये नए गांव 100 किलोमीटर के इलाके में फैले हुए हैं. तस्वीरों के साथ detresfa ने सवाल किया है कि क्या ये चीन और भूटान के बीच नए समझौते का हिस्सा है या चीन ने भूटान की जमीन पर कब्जा किया है?
वहीं कुछ दूसरे रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी गांवों की संख्या 4 से ज्यादा हो सकती है. यही नहीं चीन ने यहां पर बड़े पैमाने पर सैनिकों को भी तैनात किया है. भूटान के सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत पर है, ऐसे में चीन के गांव बनाने से कई तरह के सवाल सामरिक हलके में उठ रहे हैं.