China on LAC: पिछले डेढ़ साल से LAC पर चल रहे तनाव के बीच अब चीन एक बार फिर सरहद पर चालबाजी में जुटा है. पूर्वी लद्दाख में चीन अपनी स्थित को मजबूत करने में जुटा है. ओपन सोर्स इंटेलीजेंस, 'द इंटेल लैब' ने डेप्सांग प्लेन के रकी नाले की सैटेलाइट इमेज जारी की है, इसमें दोनों देशों के सैन्य कैंप 1.21 किलोमीटर की दूरी पर नजर आ रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से एलएसी पर चल रहे तनाव के चलते दोनों देशों की पैट्रोलिंग इस इलाके में बंद है. भारत और चीन ने फिंगर एरिया, कैलाश हिल रेंज और गोगरा में तो डिसइंगेजमेंट एग्रीमेंट कर लिया है, लेकिन डेपसांग प्लेन में अभी भी तनाव जारी है
खबर ये भी है कि चीन की सेना LAC पर अपने सैनिकों के लिए स्थायी कैंप और बैरक भी तैयार कर रही है. इसके अलावा ड्रोन के जरिए लगातार भारती एक्टिविटी पर नजर रख रही है. भारत भी अब बड़ी संख्या में ड्रोन खरीद रहा है ताकि चीन की चालबाजियों पर नजर रखी जा सके.