भारत चीन सीमा (Indo China) पर चीन की ओर से एक बार फिर हिमाकत देखने को मिली है. PLA ने डेमचोक में सिंधु नदी के पास बैनर (Chinese Flag and banners) और चीनी झंडे लहराए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना 6 जुलाई की है, उस दिन दलाई लामा का जन्म दिन था और चीनी सैनिक दलाई के जन्मदिन पर अपना विरोध प्रदर्शन दिखाने के लिए लद्दाख के पास सीमा में घुसे थे, इस दौरान चीनी सेना के साथ कुछ नागरिक भी मौजूद थे, ये सभी लोग पांच वाहनों में यहां आए और एक से डेढ़ घंटे तक इस इलाके में रहे. दरअसल यहां स्थानीय लोग बौद्ध गुरू दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे. दरअसल चीन इससे पहले भी अक्सर दलाई लामा के मसले पर भारत का विरोध करता रहा है. दलाई लामा लंबे वक्त से भारत में ही रह रहे हैं. खास बात ये है कि इसी जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दलाई लामा से फोन पर बात की थी और सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें बधाई दी थी. जिसे चीन को लेकर कड़ा संदेश माना गया था. बता दें कि, साल 2020 में अप्रैल-मई के दौरान चीन द्वारा लद्दाख सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी. तभी से ही भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के हालात
बने हुए हैं.