पाकिस्तान (Pakistan) की राह पर चलते हुए अब चीन (China) ने भी अफगानिस्तान (Afganistan) के मुद्दे पर दिल्ली (Delhi) में होने वाली एनएसए (NSA) की बैठक में शामिल होने से इंकार किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को होने वाली बैठक के लिए चीन शामिल नहीं होगा. उसने इसके लिए अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए बैठक में न आने का फैसला लिया है. हालांकि चीन ने कहा है कि वो बहुपक्षीय और द्विपक्षीय स्तरों पर अफगानिस्तान पर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है
रिजनल सिक्योरिटी टॉक में ईरान (Iran), रूस, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान देश शामिल होंगे. जिसकी मेजबानी भारतीय NSA अजीत डोभाल करेंगे. इस वार्ता का मकसद अफगानिस्तान में 15 अगस्त को हुए तख्तापलट से उपजी स्थिति पर चर्चा करना है.
इससे पहले, पाकिस्तान के NSA मोईद यूसुफ (Moeed Yusuf) ने भारत पर अफगानिस्तान में नकारात्मक भूमिका निभाने का आरोप लगाया था और कहा था कि बिगाड़ने वाला शांतिदूत नहीं हो सकता है. हालांकि, चीन के इस फैसले ने सबको चौकाया है. बता दें कि वार्ता में शामिल होने वाले सभी देशों ने अब तक तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: Vaccine Update: कोवैक्सीन को ब्रिटेन का भी ग्रीन सिग्नल, 22 नवंबर से क्वारंटीन जरूरी नहीं