कोरोना के कहर के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति पर संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही जिनपिंग ने दूसरी लहर से निपटने के लिए मदद की पेशकश की. शी जिनपिंग ने अपने संदेश में कहा कि चीन भारत के साथ महामारी रोधी सहयोग मजबूत करने और देश को समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
वहीं पाकिस्तान (Pakistan) ने भी कोरोना संकट से जूझ रहे भारत (India) को राहत सामग्री देने की अपनी पेशकश दोहराई है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान भारत को तुरंत वेंटिलेटर, डिजिटल एक्स रे मशीन, पीपीई किट और संबंधित सामग्री भेजने को तैयार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के संबंधित अधिकारी महामारी से पैदा हुई चुनौतियों का भविष्य में मिलकर सामना करने के संभावित तरीके तलाश सकते हैं.