भारत (India) और चीन (China) के बीच जारी सीमा (Border) विवाद के बीच एक नया खुलासा हुआ है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एक और नया एन्क्लेव बना लिया है. जिसमें कम से 60 इमारतें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक साल साल 2019 की सैटेलाइट तस्वीरों (satellite photos) में ये एन्क्लेव मौजूद नहीं था, लेकिन एक साल बाद ही ये दिखने लगा.
ये भी पढ़ें: China ने फिर चली नापाक चाल, डोकलाम के पास 'भूटान की जमीन' पर बसा लिए चार नए गांव
दूसरी तरफ भारतीय सेना का कहना है कि जिन तस्वीरों की बात कही जा रही है वो चीन का इलाका है. भारतीय इलाके में कोई निर्माण नहीं हुआ.
रिपोर्ट के मुताबिक चीन द्वारा बनाया गया ये एन्क्लेव भारत में लगभग छह किलोमीटर अंदर है, और उस इलाके में है, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच है. तस्वीरों से ये साफ नहीं हो पाया है कि एन्क्लेव में लोग बसे हुए हैं या नहीं.
बता दें कि इस एन्क्लेव की एक तस्वीर शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने इसी साल जुलाई में प्रकाशित की थी, जो चीन की सरकारी प्रेस एजेंसी है.
साल 2019 में जब ऐसी रिपोर्ट आई थी तो अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी इसकी पुष्टि की थी. तब भारत सरकार की ओर से कहा गया था कि चीन ने सीमाई इलाकों में पिछले कई साल में निर्माण गतिविधियां की हैं, जिनमें वे इलाके भी शामिल हैं, जिन पर उसने कुछ दशकों में गैरकानूनी तरीके से कब्ज़ा किया है... भारत ने कभी अपने क्षेत्र पर इस तरह के गैरकानूनी कब्ज़े को स्वीकार नहीं किया है, न ही वह चीन के अतार्किक दावों को स्वीकार करता है.