पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन (China) के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर खबर आई है कि पूर्वी लद्दाख के फिंगर-8 के करीब LAC के पास कई स्थाई निर्माण किए हैं. इनमें पक्के भवन और हेलीपैड भी शामिल है.
दरअसल इनकी सैटेलाइट तस्वीरें (satellite photos) भी सामने आई हैं. एक अमेरिकी पत्रकार ने इन तस्वीरों को ट्वीट किया है . बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें अक्तूबर की हैं जिन्हें एक अमेरिकी पत्रकार ने ट्वीट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना ने इन्हें देखा है और यह तस्वीरें फिंगर-8 के करीब की हैं.
बता दें कि भारत और चीन के बीच हुए समझौते के तहत चीन फिंगर-8 से आगे नहीं बढ़ेगा जबकि भारत फिंगर-4 से आगे नहीं जाएगा.
ये भा पढ़ें: Omicron लाएगी कोरोना की तीसरी लहर! फरवरी में मामले पीक पर होने की आशंका