लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच बड़ी खबर ये है कि टकराव वाली जगह पैंगोंग त्सो लेक के दक्षिण और उत्तरी किनारे से दोनों ही सेनाओं ने हटना शुरू कर दिया है. बुधवार को चीनी रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 24 जनवरी को कोर कमांडर स्तर की 9वें दौर की वार्ता में बनी सहमति के मुताबिक दोनों ही देशों ने यहां से सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है. चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीन के रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए ये खबर दी है. खबरों के मुताबिक जो सहमति बनी है उसमें फिंगर 4 को नो पेट्रोलिंग जोन घोषित किया गया है, मतलब यहां दोनों ओर से पेंट्रोलिंग नहीं होगी. अब चीनी सेना फिंगर 8 की तरफ और भारतीय सेना फिंगर 2 से फिंगर 3 की ओर लौट रही है. इधर, भारतीय सेना के हवाले से भी खबरें आ रही हैं कि पैंगोंग त्सो समेत LAC के कुछ दूसरे इलाकों से सैनिकों को हटाने पर सहमति बनी है और जवानों को पीछे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.