पूर्वी लद्दाख में चीन से समझौते के ठीक बाद आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने बड़ा बयान दिया है. जनरल नरवणे ने कहा कि LAC पर चीन ने यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की कोशिश की. उसके लगातार हस्तक्षेप की वजह से ही दोनों देशों की सेनाओं में टकराव हुआ. जनरल ने कहा कि चीन के रवैये के कारण भारत का भरोसा टूटा है. आर्मी चीफ ने ये बातें देश के पूर्वोत्तर इलाक़ों में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं पर आयोजित एक सेमिनार में कही. सेना प्रमुख ने कहा कि पारंपरिक तौर पर नेपाल भारत का सहयोगी रहा है लेकिन हाल के वक़्त में वहां चीनी निवेश बढ़ा है. उनके मुताबिक तीनों देशों के समीकरण का असर पूर्वोत्तर पर पड़ रहा है और सेना की नज़र इन बदलावों पर है .