LAC पर चीन (China) ने एक और उकसाने वाली हरकत की है. चीन पूर्वी लद्दाख (Laddakh) से सटे शिंजियांग प्रांत के शक्चे (Shakche) शहर में लड़ाकू विमानों के लिए एयरबेस (Airbase) विकसित कर रहा है. खबर है कि यह बेस काशगर और होगन के मौजूद बेस के बीच बन रहा है. अभी दोनों के बीच 400 किमी की दूरी है. इस नए एयरबेस के बन जाने के बाद इस क्षेत्र में चीन के ल़़डाकू विमानों की मौजदूगी और बढ़ जाएगी. चीन ने ये महसूस किया है कि कॉन्फ्लिक्ट जोन (conflict zone) में भारतीय वायुसेना ज्यादा तेजी से मूव करने में सक्षम है, इसलिए उसने एयरबेस पर काम करना शुरू किया.
बता दें शक्चे एयरबेस पर बहुत तेजी से काम चल रहा है, इसलिए जल्द ही यहां से लड़ाकू विमानों का संचालन भी शुरू हो सकता है. हालांकि, भारतीय एजेंसियां चीन की इस हरकत पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.