पूर्वी लद्दाख में शांति बहाल की कोशिशों के तहत रविवार को भारत-चीन के बीत 13वें दौर की सैन्य वार्ता (13th round talks) बेनतीजा (no results) रही. भारतीय सेना (Indiam Army)की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान LAC के बाकी इलाकों में तनाव खत्म करने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन चीन बचे हुए इलाकों से हटने को तैयार नहीं हुआ. भारत ने साफ कहा कि एलएसी के ऐसे हालात चीन की तरफ से एक-तरफा घुसपैठ की कार्रवाई से पैदा हुए हैं, जो दोनों देशों के बीच हुए करार का उल्लंघन है. इसलिए चीन को ऐसे कदम उठाने चाहिए ताकि एलएसी पर शांति बहाल की जा सके. लेकिन चीनी पक्ष भारत के सुझावों पर सहमत नहीं हुआ और ना ही गतिरोध के समाधान पर आगे का रोडमैप ही पेश कर सका.
हालांकि बैठक में दोनों पक्ष संवाद जारी रखने और इलाके में यथास्थिति बनाए रखने पर सहमत हुए. भारत ने उम्मीद जताई कि चीन द्विपक्षीय संबंधों के हर पहलू का ध्यान रखेगा और शेष इलाकों में सैन्य वापसी पर कदम उठाएगा.
इससे पहले बैठक के बाद चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत पर बातचीत में मुश्किलें पैदा करने का भी आरोप लगाया. सरकार के इस मुखपत्र ने पीएलए वेस्टर्न थिएटर कमांड के हवाले से कहा है कि 13वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बैठक में भारत ने अनुचित और अवास्तविक मांगों पर जोर दिया है, जिसकी वजह से बातचीत में मुश्किलें खड़ी हो रही हैं.