भारत और चीन (India and China) के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बाद अब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में चीनी के सैनिकों ने दुस्साहस किया है. हालांकि कुछ घंटों की मामूली झ़ड़प के बाद चीन के सैनिकों को बैरंग लौटना पड़ा. सेना के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने पिछले हफ्ते हुए इस फेसऑफ की पुष्टि की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक PLA के करीब 200 सैनिक अरुणाचल सेक्टर में एलएसी पर तिब्बत की तरफ से भारत की जमीन में घुस आए (Entered the land of India)...हालांकि LAC क्रॉस करते ही मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोक दिया. ये घटना पिछले हफ्ते वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास बुम ला और यांग्त्से दर्रे के बीच हुई थी. सेना के मुताबिक कुछ घंटे तक फिजिकल इंगेजमेंट (physical engagement) के बाद तय प्रोटोकॉल के हिसाब से बातचीत के बाद मामले को सुलझा लिया गया. भारत की तरफ किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन ने भारतीय बंकरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ने घुसपैठ की कोशिश की थी...हालांकि इस दौरान किसी भी भारतीय बंकर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के बाराहोती में भी सितंबर महीने में ही चीनी सैनिकों ने तीन बार घुसपैठ की कोशिश की थी. तब कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वे 4 किमी अंदर तक आ गए थे. इसके अलावा पूर्वी लद्दाख में भी चीनी सेना की घुसपैठ के बाद कई दौर की वार्ता हो चुकी है.