बड़बोले केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के एक बयान ने भारत और चीन के बीच जारी तनाव को नया मोड़ दिया है. वीके सिंह ने भारत के अधिकारिक स्टैंड से इतर बयान देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने कई बार एलएसी को पार किया है यानी उसका उल्लंघन किया है. अब चीन ने वीके सिंह के इस बयान को भुनाना शुरू कर दिया है.
सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि भारत ने अनजाने में ही सही लेकिन अपनी गलती मान ली है और भारत लंबे समय से एलएसी का उल्लंघन करता आ रहा है. यह चीनी सीमा में अतिक्रमण की तरह है. बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय का विवाद के शुरुआत से ही ये स्टैंड रहा है कि भारतीय सैनिक वास्तवित नियंत्रण रेखा को पूरी तरह से समझते हैं और इसका पालन भी करते हैं. भारत ने एलएसी पर कभी भी एकतरफा यथास्थिति को बदलने की कोशिश नहीं की.