भारत (India) और चीन (China) के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ सकता है. कुछ महीने की शांति के बाद चीन एक बार फिर से उकसावे की कार्रवाई शुरू कर दी है. करीब एक साल बाद अब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पूर्वी लद्दाख (Ladakh) सेक्टर के पास गहराई वाले अपने इलाकों (Depth Areas) में अभ्यास (PLA exercising) कर रही है. न्यूज़ एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीनी सेना की ओर से बंकर भी तैयार किए गए हैं. ऐसे में भारतीय सेना (Indian forces) भी अलर्ट मोड़ पर है और लगातार चीनी सेना की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैनिक अपनी सीमा के अंदर है और कुछ जगहों पर यह दूरी 100 किलोमीटर या उससे भी ज्यादा है.
बता दें कि 'चीनी सेना इन क्षेत्रों में कई वर्षों से आ रहे हैं जहां वे गर्मी के समय में अपना अभ्यास करते हैं. पिछले साल 5 मई को भी वे अभ्यास की आड़ में इन क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिश की थी, और उसके बाद दोनों देशों के सैनिकों को बीच हल्की हिंसक झड़प हुई थी.