भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए नई चाल चली है. मेहुल ने ब्रिटेन से मदद की गुहार लगाई है. मेहुल के वकीलों की टीम ने लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस से डोमिनिका की जांच में दखल देकर मदद की मांग की है. उसके वकील माइकल पोलाक ने कहा है लंदन पुलिस अपने अधिकार क्षेत्र के तहत डोमिनिका में चोकसी के अपहरण के मामले में जांच कर सकती है. बता दें कि एंटीगुआ और बरबूडा (Antigua and Barbuda) का नागरिक होने के नाते मेहुल ब्रिटिश प्रिवी काउंसिल (British Privy Council) के समक्ष नागरिकता व प्रत्यर्पण के लिए अपील कर सकता है. इसके तहत लंदन की पुलिस एक टुकड़ी को जांच के लिए भेजेगी. अगर वहां शारीरिक प्रताड़ना के साक्ष्य मिलते हैं तो मेहुल चोकसी को ब्रिटेन लाया जाएगा.
उधर, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि ब्रिटेन ने पीएनबी घोटाले में भगोड़ा घोषित हीरा व्यापारी नीरव मोदी समेत अन्य आर्थिक अपराधियों को बहुत जल्द भारत भेजने का आश्वासन दिया है. ऐसे में डोमिनिका से बचकर ब्रिटेन जाने की मेहुल चोकसी की चाल उल्टी पड़ सकती है.