इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि ICSE 10वीं और 12वीं कक्षा के पहले सिमेस्टर की परीक्षा नहीं होगी. 15 नवंबर को होने वाली परीक्षाएं अब कुछ समय तक के लिए टाल दी गईं हैं. CISE बोर्ड ने बकायदा प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि कुछ ऐसे कारणों के चलते ये फैसला लिया गया है जो हमारे नियंत्रण में नहीं थे.
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि कुछ परिस्थितयों के चलते और स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने पहले सिमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. अब परीक्षाएं कब होंगी इसके बारे में सूचना पहले ही दे दी जाएगी.
बता दें कि CISE ने 2021-22 सेशन में 10वीं और 12वीं के लिए सिमेस्टर प्रणाली को लागू किया है. साथ ही साल में दो बार परिक्षाएं कराने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand में भारी बारिश बनी 'काल', अपनी आंखों से देखें तबाही का LIVE सूरतेहाल