चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमन्ना (CJI NV Ramana) ने संसद में होने वाली बहसों को लेकर चिंता जताई है, उन्होंने कानून बनाए जाने के विधायी कार्य को लेकर होने वाली चर्चाओं पर असंतोष जताते हुए कहा कि पहले संसद के भीतर होने वाली बहसें बेहद सकारात्मक और विमर्श से जुड़ी होती थी लेकिन अब हालात ठीक नहीं हैं. वो बोले कि अब कानूनों में स्पष्टता नहीं है और जिसकी वजह से खासी मुकदमेबाजी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस मुकदमेबाज़ी के चलते सरकार के साथ-साथ जनता को भी असुविधा और नुकसान हो रहा है.
दरअसल सीजेआई का ये बयान मॉनसून सेशन के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही आया है, सत्र के दौरान विपक्ष ऐसे आरोप लगाता रहा है कि संसद में बिना पर्याप्त चर्चा के ही जल्दबाजी में बिल पास कराए जा रहे हैं. सीजेआई ने ये बयान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान दिया