Bharat Biotech's Clarification on Covaxin: कोरोना के खिलाफ कौवैक्सीन टीका बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने उन रिपोर्ट्स या बातों को बेबुनियाद बताया है जिनमें ये आशंका जाहिर की गई थी कि Covaxin के कुछ खेप की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं थी. कंपनी ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा है कि - कोवैक्सिन का हर बैच 200 से अधिक क्वालिटी चेक से गुजरता है, इसके बाद भारत सरकार की केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (CDL) को नमूने जमा किए जाते हैं. CDL की हरी झंडी के बाद ही हम इन्हें जारी करते हैं. दरअसल हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि Covaxin की सप्लाई में इसलिए कमी आई थी क्योंकि उसके बेंगलुरु के नए सेंटर में बनाए गए टीकों की शुरुआती खेप की क्वालिटी को खराब पाया गया था.
यह भी पढ़ें । Covid 19: देश में 42 हजार से ऊपर नए केस, केरल में स्थिति अब भी नाजुक
भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा है कि, कोवैक्सिन के सभी बैच अबतक सिर्फ हैदराबाद में बनाए गए हैं, जो हर ऑडिट और टेस्ट में पास रहा है. कंपनी ने कहा कि जून 2021 की शुरुआत से, कोवैक्सिन का निर्माण कर्नाटक के मलूर और गुजरात के अंकलेश्वर में भी शुरू हुआ है, लेकिन यहां बने टीके सितंबर में ही इस्तेमाल के लिए आ सकेंगे. भारत बायोटेक ने कहा कि फर्जी और भ्रामक खबरों और बातों की वजह से लोगों में टीके को लेकर डर और हिचकिचाहट पैदा होती है. कंपनी ने मीडिया संगठनों और लोगों से सावधानी और संयम बरतने का अनुरोध भी किया है.