Indore Cleanest City of india: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर (Cleanest City of India) को इस साल भी देश का सबसे साफ शहर घोषित किया गया है. केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में इंदौर (Indore Cleanest City of india) ने लगातार 5वीं साल क्लीनेस्ट सिटी आफ इंडिया का खिताब जीतकर एक रिकार्ड कायम किया है.
जब राष्ट्रपति के हाथों इंदौर के अधिकारियों ने देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड लिया तो इंदौरियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हर तरफ जश्न का माहौल बन गया. लोगों ने नाच-गा कर नंबर वन होने की खुशी जताई.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर खुशी का इज़हार किया. उन्होंने लिखा, अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से. जबकी इस लिस्ट में गुजरात का सूरत शहर देश का दूसरा सबसे साफ शहर रहा. वहीं आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर को तीसरा स्थान (Vijayawada) हासिल हुआ है. केंद्र के इस सर्वे में कुल 4,320 शहरों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से राष्ट्रपति कोविन्द ने 342 शहरों को किसी ना किसी कैटेगरी में सम्मानित किया.