बुधवार को अमरनाथ गुफा (Amarnath) के पास बादल फटने (Cloudburst) का भयावह वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक पानी का बड़ा सा सैलाब नीचे गिर रहा है. बादल फटने के कारण अमरनाथ गुफा के पास BSF और CRPF के कैंपों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बादल फटने के दौरान गुफा में कोई भी श्रद्धालु मौजूद नहीं था.
स्थानीय अधिकारी ने बताया कि गुफा के पास ही SDRF की 2 टीमें तैनात हैं और एक अतिरिक्त टीम को गांदरबल से रवाना किया गया है.
आपको बता दें कि बीते 2 सालों से कोरोना के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द हो रही है और इस कारण केवल अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य ही गुफा के पास मौजूद थे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बातकर हालात का जायजा लिया है और एनडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया गया है.