पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Channi) ने शुक्रवार को पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. सीएम चन्नी और पीएम मोदी ((PM Modi)) के बीच ये बैठक करीब एक घंटे चली जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई. मुलाकात के बाद चन्नी ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए मीडिया से कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और प्रदर्शन कर रहे किसानों से सुलह की दिशा में बातचीत फिर से शुरू करने की मांग की है. चन्नी बोले कि पीएम मोदी ने बताया कि वो भी हल चाहते हैं और इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें । UP Election 2022: हफ्ते में 5 दिन लखनऊ में रहेंगी Priyanka Gandhi, चुनावी तैयारियों को देंगी धार
साथ ही पंजाब में धान की सरकारी खरीद को तत्काल प्रभाव से शुरु करने का आग्रह किया. मालूम हो कि बरसात की वजह से केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा में धान की सरकारी खरीद को 10 दिन के लिए टालने का फैसला किया था. वहीं चन्नी ने पीएम से कोविड के दौरान बंद हुए करतारपुर कॉरिडोर को जल्द से जल्द दोबारा खोलने की भी मांग की. इसके अलावा पंजाब के सीएम ने ऑर्गेनिक खेती का भी मुद्दा उठाया और अच्छे माहौल में बातचीत के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.