Navjot Singh Sidhu के अचानक से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देने के बाद सबसे पहले प्रतिक्रिया सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आई है. इस इस्तीफे पर कैप्टन ने ट्वीट किया और लिखा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि सिद्धू एक स्थिर व्यक्ति नहीं हैं और पंजाब जैसे एक सीमावर्ती राज्य के लिए वो किसी भी लिहाज से उपयुक्त नहीं हैं.
आपको बता दें कि कैप्टन और सिद्धू के बीच तल्खी अब एक नए स्तर पर है और कैप्टन पहले ही कह चुके हैं कि वो सिद्धू को रोकने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. दोनों नेताओं के बीच जारी रार के कारण ही कैप्टन ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दिया और पंजाब में न केवल सरकार बल्कि पार्टी का भी पूरा चेहरा-मोहरा बदल गया. बावजूद इसके सिद्धू संतुष्ट नहीं हुए और मंगलवार को उन्होंने अचानक से इस्तीफा दे दिया.
वहीं जब पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से सिद्धू के इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस विषय पर कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धू पर उनका पूरा भरोसा और विश्वास है.
ये भी पढ़ें| Sidhu Resigns: पंजाब में कांग्रेस की मुश्किल बढ़ी, सिद्धू ने अचानक अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा