Punjab: पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में महंगी बिजली (Electricity bill) दरों को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है. CM चन्नी ने पंजाब में बिजली दरों में 3 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की घोषणा की. नई दरें सोमवार से ही लागू हो जाएंगी. अब 100 यूनिट तक बिजली का रेट 4.19 पैसे से घटकर 1.19 रुपए रह जाएगा. वहीं 300 यूनिट से ऊपर घरेलू बिजली खपत के लिए 4 रुपए प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाएगा. पंजाब सरकार ने हर स्लैब पर 3 रुपए प्रति यूनिट की कटौती की है.
यह भी पढ़ें: Punjab & Sidhu: पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने दिया इस्तीफा, सिद्धू कर रहे थे हटाने की मांग
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस फैसले से राज्य के 95 फीसदी निवासियों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि हमारे सर्वे बताते हैं कि लोग कम कीमत पर बिजली चाहते हैं न कि फ्री बिजली.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से बड़ातोहफा देते हुए महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है. हर महीने 440 करोड़ रुपए DA के रूप में कर्मचारियों को दिए जाएंगे.