हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बीते दिनों किसानों के लिए दिया विवादित बयान वापस ले लिया है. चारों तरफ से आलोचना से घिरने के बाद खट्टर ने माफी जारी की है. पंचकूला में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपना बयान वापस लेता हूं, मैं समाज में किसी भी तरह के टकराव को बढ़ावा नहीं देना चाहता. अपने बयान में खट्टर ने कहा था कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो ! देख लेंगे.
सीएम ने ये विवादास्पद टिप्पणी उस समय की थी जब वो बीजेपी के किसान विंग के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि हरियाणा के हर जिले में 500 या 700 किसान या फिर एक हजार लोग खड़े करो, उनको वॉलंटियर बनाओ, लठ उठा लो, दो चार महीने जेल में रह जाओगे तौ कुछ सीखोगे, बड़े नेता बन जाओगे. खट्टर का ये बयान वायरल होने के बाद वो लोगों के निशाने पर आ गये थे उन्हें समाज के हर वर्ग से खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा के खिलाफ फिर जारी किया समन, घर पर चिपकाया नोटिस