Mamata Meets PM Modi: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दिल्ली पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बैठक में ममता ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाये जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि ऐसा कर के देश के संघीय ढांचे को छेड़ना सही नहीं है. ममता बोलीं कि मैं सभी एजेंसियों की इज्जत करती हूं लेकिन कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है. सीएम ममता ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि आप इसके बारे में चर्चा कीजिए और BSF के कानून को वापस लीजिए.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में BSF का दायरा इंटरनेशनल बॉर्डर के 15 किलोमीटर के इलाके से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक कर दिया है. इसके खिलाफ पंजाब और बंगाल सरकार (Punjab & Bengal) ने नाराजगी जताई है और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Police के 8 कर्मियों पर डकैती का केस दर्ज, अदालत के आदेश पर हुई FIR
ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने त्रिपुरा हिंसा को लेकर भी पीएम से बात की. इसके अलावा सीएम ने बंगाल में आई प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) के लिए केंद्र ने जो पैसा देने का वादा किया था वो मांगा है, तो वहीं कोविड और वैक्सीन (Covid & Vaccine) समेत और मुद्दों पर भी बात हुई.
29 नवंबर से शुरू हो रहे पार्लियामेंट के विंटर सेशन से पहले TMC चीफ ममता बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वो विपक्षी नेताओं से मिलकर संसद सत्र के लिए रणनीति भी बनाएंगी.