Nagaland news: नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) ने मोन जिले में सुरक्षाबलों की फायरिंग से मरने वाले नागरिकों को अंतिम विदाई दी. इसके बाद सीएम ने बताया कि केंद्र ने मृतकों के परिवारों को 11 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी है, वहीं राज्य सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए दिए गए हैं.
इस दौरान CM नेफ्यू रियो ने एक बार फिर से राज्य में आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट यानी AFSPA को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस कानून ने हमारे देश की छवि खराब की है. रियो ने कहा कि मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से बात की है, वह मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.
बता दें कि रविवार को सुरक्षाबलों की फायरिंग में 14 नागरिकों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें| ‘Nagaland में आर्मी यूनिट ने अंधाधुंध फायरिंग की’…पुलिस ने दर्ज की FIR