पेट्रोल-डीजल के दिनों-दिन बढ़ते दामों को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री ने अज़ीब बयान दिया है. शिवराज सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने रविवार को कहा कि अगर जनता की आमदनी बढ़ रही है, तो उसे थोड़ी महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए. उनके मुताबिक समाज के प्रत्येक वर्ग की आमदनी बढ़ी है. इसलिए सरकार लोगों को हर चीज मुफ्त में नहीं दे सकती है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ मोदी सरकार में ही महंगाई नहीं बढ़ी है, कांग्रेस सरकार में भी तो महंगाई बढ़ती थी. सिसोदिया ने कहा कि पहले जब लोगों की आमदनी कम थी तो पेट्रोल और डीजल सस्ता था, अब पेट्रोल की कीमत में अगर वृद्धि हुई है तो लोगों की भी आमदनी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर कर वसूली से सरकार को राजस्व मिलता है। इसी राजस्व से विकास और जनहित की सरकारी योजनाएं चलती हैं.'