उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना काल (corona period) में महामारी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े सभी केसों को वापस लेने का फैसला लिया है. CM ने व्यापक जनहित के मद्देनजर ये कदम उठाया. इस बाबत प्रदेश के गृहविभाग को जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया है. बता दें कि कोरोना काल के दौरान, महामारी एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने ढेर सारे मामले दर्ज किए थे.
इसके अलावा, CM खराब रिकॉर्ड रखे वाले दागी पुलिसकर्मियों पर सख्ती बरतने की तैयारी में है. इस संबंध में अधिकारियों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया है.
साथ ही, योगी ने नवनियुक्त नायब तहसीलदारों (Naib Tehsildars) को पारदर्शी तरीके से काम करने की हिदायत भी दी.