उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रयागराज में बाघम्बरी मठ पहुंचे. मंगलवार सुबह योगी ने महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. योगी ने महंत को श्रद्धांजलि भी दी.
CM योगी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की घटना से हम सब परेशान हैं. संत समाज और प्रदेश सरकार की ओर से उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि के लिए मैं खुद यहां आया हूं. ये हमारी आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है.
यह भी पढ़ें: क्या Mahant Narendra Giri को ब्लैकमेल किया जा रहा था? VIDEO को लेकर थे परेशान?
मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े कई सारे साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम इस मामले को देख रही है. दोषियों को जरूर सजा मिलेगी.