देशभर में दिवाली का उत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात (CM Yogi) ने दिवाली के शुभ अवसर पर अयोध्या (Ayodhya) में रामजन्मभूमी पर रामलला (Ramlala) के दर्शन किया और पूजा अर्चना की. इससे पहले सीएम गुरुवार सुबह हनुमान गढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने पूजा किया और आशीर्वाद भी मांगा.
बता दें कि सीएम योगी बुधवार की शाम को ही दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्धाटन करने के लिए अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान दीपावली के अवसर पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में श्रद्धालु भी पूजा-अर्चना करते नजर आए.
दीपोत्सव को लेकर रामनगरी अयोध्या में खास इंतजाम किए गए हैं. यहां बुधवार को 10 लाख दीया जला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का अनोखा कारनामा किया गया. आपको बता दें इससे पहले भी अयोध्या में दिवाली के मौके पर खास इंतजाम किया जाता रहा है.