CNG Price Hiked: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आम लोगों को बड़ा झटका दिया है. IGL ने देश के तीन राज्यों दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में CNG के दाम में एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ोत्तरी की गई है. सीएनजी की नई खुदरा कीमत 4 दिसंबर यानी शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में अब सीएनजी 53.04 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी जबकि गुरुग्राम में इसके दाम 60.4 रुपये प्रति किलो हो जाएंगे. इसी तरह राजस्थान के अजमेर, पाली समेत कई इलाकों में सीएनजी के दाम 67.31 रुपये प्रति किलो हो जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 14 नवंबर को दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये की वृद्धि की गई थी. 1 अक्टूबर के बाद से ये चौथी बार है जब IGL ने सीएनजी के दाम बढ़ाये हैं. माना जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस फैसले के बाद बाकी कंपनियां भी सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.