पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG की कीमतों ने भी आम आदमी को झटका दिया है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में CNG की कीमतों में सीधे 2.28 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया गया है. अब दिल्ली में एक किलोग्राम CNG के लिए आपको 52.04 रुपए चुकाने होंगे.
वहीं ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमतों में दिल्ली से भी ज्यादा 2.56 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद आपको यहां एक किलोग्राम CNG के लिए 58.58 रुपए देने होंगे.
बता दें कि पिछले दो महीने में CNG की कीमतों 6.84 रुपए का इजाफा हो चुका है, आम आदमी महंगाई की मार से त्रस्त है.
ये भी पढ़ें| पटरी पर लौट रही Indian Railway, पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम रोजाना 6 घंटे रहेगा बंद, जानें वजह...