देश में उपजे कोयला संकट को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक की. इस बैठक में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, दोनों मंत्रालयों और NTPC के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में संकट और इसकी स्थिति का आकलन किया गया और हालत गंभीर ना हों इसे लेकर तमाम जरूरी कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई.
आपको बता दें की देश के कई राज्यों में पावर प्लांट्स को जरुरत के मुताबिक कोयला उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिस से उनकी क्षमता प्रभावित हुई है. इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. दिल्ली सरकार की तरफ से तो इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखी गई है जबकि बिहार सरकार ने भी माना है कि उसकी मांग पूरी नहीं हो रही है.