देश में बिजली के (Power Crisis) अभूतपूर्व संकट की आशंका के बीच जहां राज्य सरकारें केंद्र सरकार से गुहार लगा रही हैं, वहीं इस सबके बीच ऊर्जा मंत्री आर के सिंह (R K Singh) ऐसी सारी आशंकाओं को निराधार बता रहे हैं. सिंह ने रविवार को साफ- साफ कहा कि ना तो संकट कभी था और ना होगा. उन्होंने कहा कि आज के दिन में कोयले का चार दिन से ज्यादा औसतन स्टॉक है. उन्होंने ये भी कहा कि हमें कोयले की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ानी है और हम इसके लिए कार्रवाई कर रहे हैं.
Delhi Police ने जारी किया हाई अलर्ट, खुफिया एजेंसी ने जताई आतंकी हमले की आशंका
दरअसल ऊर्जा मंत्री ने इस मसले पर दिल्ली में सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. सिंह ने दिल्ली में बिजली के संकट पर भी स्थिति साफ की, उन्हंने कहा कि दिल्ली में जितनी बिजली की ज़रूरत है, उतनी बिजली की सप्लाई हो रही है और होती रहेगी. दरअसल गेल ने दिल्ली के डिस्कॉम को एक मैसेज भेजा कि वो बवाना के गैस स्टेशन को गैस देने की कार्रवाई एक या दो दिन बाद बंद कर देगा, हालांकि वो मैसेज इसलिए भेजा गया कि क्योंकि उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है. बता दें कि शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर इस मसले में हस्तक्षेप करने को कहा था.