स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेज करियर को खत्म करने की घोषणा कर दी है. मशहूर कलाकार मुनव्वर फारूकी के रिटायरमेंट के एलान के बाद इन सवालों का उठना लाजिमी है.
दरअसल बेंगलुरु में शो रद्द होने पर मुनव्वर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- नफरत जीत है, आर्टिस्ट हार गया. मेरा हो गया. गुडबाय. मुनव्वर का कहना है कि पिछले दो महीनों में उनके 12 शो रद्द हो चुके हैं. बेंगलुरु पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए रद्द कर दिया. इसके साथ ही बेंगलुरु पुलिस ने हवाला दिया कि फारूकी एक 'विवादित व्यक्ति' हैं.
अब कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने हैशटैग ‘हम एकजुट हैं’ के साथ लिखा, नफरत नहीं जीतेगी- विश्वास रखिए हार नहीं माननी, रुकना नहीं है.
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह निंदनीय है. अभिव्यक्ति की आजादी को कई तरह से दबाया जा रहा है, लेकिन एक स्टैंड अप कॉमेडियन के शो की जगह पर धमकी देना तुच्छता व शर्मनाक है.
इसके बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में आ गई हैं. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी से माफी तक मांगी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'ये दिल तोड़ने वाला और शर्मनाक है. बतौर एक समाज हम बदमाशी, बुलींग को सामान्य बना दिया है. हमें माफ करना मुनव्वर.'
दरअसल मुनव्वर फारुकी को इस साल की शुरुआत में अपने शो के दौरान कथित रूप से “हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने” के आरोप में एक महीने जेल में भी रखा गया था. इसके बाद उनके कई शो का दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध किया और उसके कारण उन्हें शो रद्द करना पड़ा.
ये भी पढ़ें| 'तानाशाही' है विपक्ष के 12 सांसदों का निलंबन, पूरे सत्र से सस्पेंशन पर भड़का विपक्ष