चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को लगातार दूसरा नोटिस थमा दिया है. आयोग ने चुनाव में तैनात केन्द्रीय बलों के खिलाफ ममता के भाषण को आचार सहिंता का उल्लंघन माना है. आयोग ने ममता बनर्जी को अपने भाषण पर शनिवार सुबह 11 बजे तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. दरअसल हुगली की रैली में TMC चीफ ने कहा था कि मैं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के प्रति सम्मान रखती हूं, लेकिन वे दिल्ली के निर्देशों पर काम कर रहे हैं. वे मतदान वाले दिन से पहले ग्रामीणों पर अत्याचार करते हैं. कुछ तो महिलाओं का उत्पीड़न भी कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने के आरोप में भी उन्हें नोटिस भेजा है. जिसके बाद ममता ने कहा था कि वह सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं को बांटने के किसी भी प्रयास के खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी और चुनाव आयोग चाहे तो उन्हें 10 कारण बताओ नोटिस भेज दे, लेकिन इससे वह अपना रुख नहीं बदलेंगी.