आज देशभर में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ने भारत बंद का ऐलान किया है और इसका असर भी कई शहरों में देखने को मिल रहा है. GST, तेल की बढ़ती कीमतों और ई-वे बिल को लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.
इस भारत बंद में आठ करोड़ से ज्यादा छोटे कोरोबारी शामिल होने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा संगठित सड़क परिवहन कंपनियों की सर्वोच्च संस्था, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी चक्का जाम करने की घोषणा की है.
CAIT ने बताया है कि देश भर के सभी बाजार बंद रहेंगे और सभी राज्यों के अलग-अलग शहरों में धरना प्रदर्शन होगा. सभी राज्य स्तरीय-परिवहन संघों ने भारत सरकार की ओर से पेश किए गए नए ई-वे बिल कानूनों के विरोध में कैट का समर्थन किया है.