कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने पंजाब में पार्टी की परेशानी पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था. अब कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) के बाद हुड्डा ने भी कहा कि कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष (President) की जरूरत है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने न्यूज चैनल Aajtak से बातचीत में कहा कि ये सही नहीं है कि पार्टी से लोग लगातार निकल रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व को इन मामलों पर मंथन करना चाहिए. इन चीजों का समाधान तलाशने के लिए कोशिश की जानी चाहिए. हुड्डा ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हूं. कांग्रेस का कमजोर होना राष्ट्रीय हित में नहीं है.
बता दें हुड्डा उस जी-23 समूह का हिस्सा हैं जिसने पिछले साल पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: Punjab में मचे सियासी घमासान पर शिवसेना का तंज- कांग्रेस को अध्यक्ष की जरूरत, अपने ही डुबाने में जुटे