Petrol Diesel price Hike: बढ़ती महंगाई से जहां आम लोगों की जान सांसत में है, वहीं विपक्ष भी केंद्र पर अब लगातार हमलावर है. पेट्रोल और डीज़ल की रोज़ बढ़ रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज़ कसा है. राहुल ने कहा कि पेट्रोल दामों पर टैक्स डकैती बढ़ती जा रही है. कहीं चुनाव हों तो थोड़ी रोक लगे.
इस मसले पर अब कांग्रेस ने व्यापक आंदोलन करने का भी फैसला लिया है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ पार्टी 14 नवंबर से 29 नवंबर तक व्यापक आंदोलन करेगी. इस बात की घोषणा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ( K C Venugopal) ने की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेताओं की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्रा निकालने की भी योजना है, वहीं सरकार की नीतियों पर आक्रामक हमला पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबम ने भी किया.चिदंबरम ने कहा कि सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक के सुझाव के अनुसार करो को कम करना चाहिए.