उत्तराखंड (Uttrakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में लौटने के दो-तीन साल के अंदर पार्टी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Gairsain) को स्थायी राजधानी बनाएगी.
उन्होंने कहा कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं जुटाएंगे और सत्ता में आने के बाद प्रदेश की राजधानी स्थानांतरित कर देंगे.
ये भी पढें: BSP चीफ मायावती बोलीं- BJP और सपा एक, इन दोनों पार्टी की सोच जातिवादी
हालांकि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि गैरसैंण हम सब की भावनाओं का केंद्रबिंदु है. उसे बीजेपी ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है. इसके लिए आगे जो भी जरूरी होगा वो किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस को चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
गौरलतब है कि अगले साल की शुरूआत में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हैं. इसके मद्देनजर पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली जिले में स्थित गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था.