दिल्ली-NCR में बढ़ते वायू प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से एक बार फिर पराली (stubble) जलाने को लेने को लेकर किसानों (Farmers) पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच हरियाणा कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) का बयान आया है, उन्होंने किसानों का बचाव करते हुए कहा कि किसान पराली जलाने को मजबूर हैं. सरकार इस पर एमएसपी तय करे, किसानों से खरीदे और बिजली उत्पादन जैसे दूसरे उद्देश्यों के लिए इसका इस्तेमाल करे.
ये भी पढ़ें: International Trade Fair: 14 नवंबर से शुरु हो रहा ट्रेड फेयर, जानिए कब से मिलेगी आम लोगों को एंट्री ?
इससे पहले शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में भी केंद्र सरकार ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ गया है. जिसपर टॉप कोर्ट ने कहा था कि किसानों को कोसना सरकार का फैशन बन गया है, पराली जलाने का मामला एक कारण हो सकता है संपूर्ण नहीं.