Congress Party ने अपने भीतर लगातार उठ रही आवाज को सुनते हुए 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC की बैठक बुलाने का फैसला किया है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति, आने वाले विधान सभा चुनाव और पार्टी के संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा की जायेगी. आपको बता दें कि पार्टी के कई सीनियर नेता लगातार इस बात की मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द इस बैठक का आयोजन किया जाए.
ये भी पढ़ें । RJD में तेज प्रताप की बगावत! मां राबड़ी और बहन के बहाने भाई तेजस्वी पर निशाना
कपिल सिब्बल समेत G-23 के कई नेता खुले मंच से वर्किंग कमेटी की बैठक ना होने पर नाराजगी जता चुके थे. हाल ही में सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जब पार्टी के पास स्थाई अध्यक्ष ही नहीं है तो फैसले ले कौन रहा है. उन्होंने कई और बिंदुओं पर भी अपना मत रखा था जिसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने जल्द CWC बुलाने की बात कही थी और अब 16 अक्टूबर को ये बैठक होने जा रही है.