PM in UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. पीएम मोदी के भाषण को लेकर बीजेपी की ओर से किए गए ट्वीट को टैग करते हुए कांग्रेस ने कहा कि, देश में विविधतावादी पहचान का अपमान और विदेश में गुणगान...ये दोहरा रवैया काम नहीं आएगा, मोदीजी सच तो ये है कि आपके तानाशाही राज में लोगों को खान-पान पर पीटा जा रहा है. विविधता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. Vibrant Democracy को Violence में बदलने की पुरजोर कोशिश जारी है.
कांग्रेस ने आगे कहा कि- ये मत भूलिए मोदी जी, लोकतंत्र के उसी गौरव को आप ध्वस्त करने पर आमादा हो. नफ़रत, विभाजनकारी सोच को बढ़ावा देकर आपने देश की लोकतांत्रिक परम्परा को कलंकित करने का काम किया है. ये भी मत भूलिए कि जिस लोकतंत्र की आप बात कर रहे हैं, उसमें आपका... आपकी विचारधारा का रत्ती भर योगदान नहीं है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मिशन पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि केवल पीएम मोदी ही अपने स्वयं के भाषणों का सही अर्थ समझते हैं, तो भारतीयों को आज उनकी अपनी सरकार द्वारा नहीं छोड़ा गया होता. सबसे गंभीर संकटों के बीच 'आत्मनिर्भर' होने के लिए मजबूर किया जाता है.
आपको बता दें कि UNGA में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिसे मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल है, हमारी विविधता, हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है. एक ऐसा देश जिसमें दर्जनों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, अलग-अलग रहन-सहन, खानपान हैं. ये Vibrant Democracy का बेहतरीन उदाहरण है.