लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)में किसानों की हत्या के मुद्दे पर यूपी में कांग्रेस (Congress) की सक्रिय राजनीति पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वो लोग गलतफहमी में हैं जिन्हें ये लगता है कि इस मुद्दे की वजह से कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष मजबूती से वापसी करेगा. प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर चोट करते हुए कहा कि कांग्रेस की गहरी समस्या का कोई फौरी समाधान नहीं है. हालांकि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने GOP यानी ग्रैंड ओल्ड पार्टी कह कर संबोधित किया. आपको बता दें कि पीके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए ये बातें कही हैं.
खास बात ये है कि पिछले दिनों प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. कहा जाता है कि इस कड़ी में पीके ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. ऐसी स्थिति में प्रशांत किशोर का ये बयान काफी अहम है.
ये भी पढें: Petrol Diesel Price: तेल की कीमतों में चौथे दिन भी लगी आग, 13 दिनों में डीजल ₹3.50 महंगा