कांग्रेस की कमान एक बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हाथ जा सकती है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC Meet) की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मांग पर राहुल गांधी ने कहा कि वो इस मांग पर विचार करेंगे. पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अंबिका सोनी, दोनों ने कहा कि बैठक में सभी लोग इस बात पर एकमत दिखे कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए, हालांकि इस बात को लेकर भी सहमति थी कि इस बात का फैसला खुद राहुल गांधी को ही करना है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि AICC अध्यक्ष का चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा.
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि बैठक में तीन बड़े प्रस्ताव पारित किए गए हैं, बैठक में देश के राजनीतिक हालात, मुद्रास्फीति और किसानों पर हो रहे हमले को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए, साथ ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा.
ये भी पढ़ें- Singhu border: युवक के मर्डर का आरोपी सरबजीत 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया