उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुए 4 किसानों को कुचलकर मार डालने के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. इसी के मद्देनजर बुधवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) के एक डेलिगेशन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से राष्ट्रपति भवन जाकर मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंप कर मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए दखल देने की अपील की.
इस मुलाकात के बाद राहुल ने मीडिया को बताया कि, हमने राष्ट्रपति से मांग की है कि, जिसने इस अपराध को अंजाम दिया है उसे सजा मिलनी चाहिए. और आरोपी के पिता जो गृह राज्य मंत्री उन्हें पद से हटा देना चाहिए, क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच मुमकिन नहीं है.
राहुल ने आगे बताया कि, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों से भी इस मामले की जांच कराने की मांग की है. वहीं प्रियंका गांधी ने भी बताया कि, मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने सरकार से इस मामले पर चर्चा करने का भरोसा दिलाया है.