प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी विधानसभा (UP Election 22) के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और इसी कड़ी में इतवार को उनकी तरफ से प्रधानमंत्री (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में एक जनसभा को संबोधित किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी (Congress) ने इस जनसभा को 'किसान न्याय रैली' का नाम दिया है और पार्टी की कोशिश इसके जरिए बीजेपी के खिलाफ बने माहौल को पूर्वांचल में भी हवा देने की है. लखीमपुर की घटना के बाद से बीजेपी वैसे भी बैकफुट पर है और जिस तरीके से प्रियंका ने इस मुद्दे को उठाया है उस से प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है.
ये भी पढें: BSP चीफ मायावती बोलीं- सत्ता मिली तो अयोध्या, वाराणासी और मथुरा के काम जारी रखेंगे
जगतपुर इंटर कालेज मैदान में होने वाली अपनी रैली से पहले प्रियंका काशी के विभिन्न मंदिरों में जाकर आशीर्वाद भी लेंगी. यूपी में अगले साल विधान सभा का चुनाव होना है और कांग्रेस की पूरी कोशिश मामले को चौतरफा बनाने की है. प्रदेश में अब तक कांग्रेस लड़ाई में दिख नहीं रही है और कुछ एक सेटों को छोड़ कर राज्य के बाकी हिस्सों में उसका प्रभाव सीमित ही है. जानकार अभी भी अधिकतर सीटों पर मुकाबला बीजेपी, सपा और बसपा के बीच ही मान रहे हैं लेकिन प्रियंका इस धारणा को तोड़ने की दिशा में बढ़ रही हैं.